थाना गोविन्दनगर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त  पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर…

थाना गोविन्दनगर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त  पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर…

थाना गोविन्दनगर क्षेत्र से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया…

कानपुर नगर / दिनांक 04.02.2021 को थाना गोविन्दनगर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त  पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना गोविन्दनगर क्षेत्र से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से धोखाधड़ी कर लगभग 07 लाख रूपये कीमत के धोखाधड़ी के विभिन्न कम्पनियों के 208 घरेलू उपकरण, विभिन्न कम्पनियों के 07 एक्टिवेटेड सिम, 01 कार आदि बरामद हुये।

उल्लेखनीय है कि  ।उं्रवद कम्पनी के आन लाइन सामान को डिलेवरी ब्याय व कम्पनी के कर्मचारियों की मिली भगत से मॅगाकर असली सामान के बदले नकली सामान को फर्जी नाम पते पर डिलीवर कराकर एक-दोेे दिन बाद माल वापसी की शिकायत कराकर कम्पनी से पैसा रिफण्ड कर लेने के सम्बन्ध में थाना गोविन्दनगर पर मु0अ0सं0-46/2021 धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर पूर्व में कार्यवाही की गयी है, उक्त क्रम में आज दिनाॅकः 04.02.2021 को गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से धोखाधड़ी आन लाइन ।उं्रवद कम्पनी से मगाया हुआ सामान बरामद हुआ ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-राहुल निवासी मिर्जामण्डी थाना काल्पी जनपद जालौन।
2-प्रदीप निवासी कागजीपुरा थाना काल्पी जनपद जालौन।
3-अनुराग निवासी इन्दिरानगर काल्पी थाना काल्पी जनपद जालौन।
4-मंजीत निवासी गनेरागंज थाना काल्पी जनपद जालौन।
5-कपिल निवासी रावगंज थाना काल्पी जनपद जालौन।
बरामदगीः-
1-लगभग 07 लाख रूपये कीमत के धोखाधड़ी के विभिन्न कम्पनियों के 208 घरेलू उपकरण,
2-विभिन्न कम्पनियों के 07 एक्टिवेटेड सिम,
3-01 कार।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…