*बिना आइएसआइ मार्क हेलमेट बेचने वालों के*
*खिलाफ होगी एफआइआर*
*नोएडा।* सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से लगातार प्रयास हो रहे हैं। विभाग की ओर से अब सड़क किनारे बिना इंडियन स्टैंडर्ड इंस्टीट्यूट (आइएसआइ) मार्क हेलमेट बेचने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। ऐसे हेलमेट बनाने वाली कंपनी पर भी शिकंजा कसा जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि यातायात नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना राशि में बढ़ोतरी होने के बाद ज्यादातर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनने लगे हैं। वहीं पैसों की बचत में कुछ लोग बिना आइएसआइ मार्क का हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे हैं। इससे सड़क दुर्घटना होने पर वह सुरक्षित नहीं रह पाते। कई बार तो सिर में गंभीर चोट आने पर जान भी चली जाती है। ऐसे हादसे में लोगों की जान नहीं जाए, इसके लिए अब सड़क किनारे बिना आइएसआइ मार्क हेलमेट बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। हेलमेट बेचने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त वाहन चालकों को भी सचेत किया जाएगा। अगर वह चेकिग के दौरान दोबारा बिना आइएसआइी मार्क का हेलमेट पहनकर दिखते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। युवक से तुड़वाया हेलमेट: ट्रैफिक कार्यालय में रोड सेफ्टी सेल के शुभारंभ के अवसर पर यातायात कार्यालय में बिना आइएसआइ मार्क हेलमेट पहनकर ई-चालान जमा करने पहुंचे युवक से विभाग ने खुद ही हेलमेट तुड़वाया। हालांकि मौके पर मौजूद डीसीपी ट्रैफिक ने युवक को विभाग की ओर से आइएसआइ मार्क हेलमेट दिया गया। वहीं एनसीसी कैडेट की छात्राओं ने बिना आइएसआइ मार्क के हेलमेट को हथौड़े से तोड़ा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नुक्कड़ नाटक से आइएसआइ मार्क हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया गया।