जनवरी में निर्यात 5.37 प्रतिशत बढ़ा…

जनवरी में निर्यात 5.37 प्रतिशत बढ़ा…

नई दिल्ली, 02 फरवरी। वाणिज्य मंत्रालय के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार देश का निर्यात जनवरी 2021 में 5.37 प्रतिशत बढ़कर 27.24 अरब अमरीकी डॉलर हो गया, जिसमें मुख्य रूप से दवा और इंजीनियरिंग क्षेत्र का योगदान रहा। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान आयात दो प्रतिशत बढ़कर 42 अरब अमरीकी डालर हो गया। इस तरह समीक्षाधीन माह में देश का व्यापार घाटा 14.75 अरब अमरीकी डालर रहा। इस दौरान दवा और इंजीनियरिंग क्षेत्र का निर्यात क्रमशः 16.4 प्रतिशत और लगभग 19 प्रतिशत बढ़ा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…