डॉ रेड्डीज को तीसरी तिमाही में 27.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ…

डॉ रेड्डीज को तीसरी तिमाही में 27.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ…

 

नई दिल्ली, 29 जनवरी । डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत आधार पर 27.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। कंपनी को साल भर पहले की समान तिमाही में 538.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से उसका कुल राजस्व 4,941.9 करोड़ रुपये रहा, जो साल भर पहले के 4,397.1 करोड़ रुपये से 12.38 प्रतिशत अधिक है। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के को-चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) जीवी प्रसाद ने कहा, ‘‘हमने ब्याज व कर आदि से पहले की कमाई में वृद्धि की गति को बरकरार रखा है। कुछ नये अधिग्रहण की वजह से लाभ पर थोड़ा असर पड़ा है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी स्पूतनिक-वी टीके के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षणों में अच्छी प्रगति कर रही है। डॉ. रेड्डीज लैब का शेयर बीएसई पर 3.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,726.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …