प्रयागराज मेला प्राधिकरण एवं इफ्को के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को माघ मेला…
क्षेत्र प्रयागराज में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया…
प्रयागराज । प्रयागराज मेला प्राधिकरण एवं इफ्को के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को माघ मेला क्षेत्र प्रयागराज में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 501 असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किये।
कंबल वितरण के उपरांत अपने उद्बोधन में उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आए सभी व्यक्तियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना काल में मेले का आयोजन एक कठिन निर्णय था ,परंतु करोड़ों व्यक्तियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ इसे कराया जा रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मेला क्षेत्र में रैन बसेरा, अलाव सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गई हैं। कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके प्रति शासन एवं प्रशासन कटिबद्ध है। कार्यक्रम के उपरांत उपमुख्यमंत्री ने संगम नोज जाकर आरती एवं दीपदान किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…