निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में अभिभावकों की बैठक…

निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में अभिभावकों की बैठक…

नोएडा। गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी की एक बैठक सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम में संपन्न हुई। बैठक में निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से पूरी फीस मांगी जाने व फीस जमा न करने पर छात्रों की ऑनलाइन क्लास बंद करने पर विरोध जताया गया। जीपीडब्ल्यूएस के संस्थापक मनोज कटारिया ने बताया कि कोविड के समय मे काफी अभिभावकों की नौकरियां चली गई या उनकी सैलरी मे कटौती की गई है। आसपास के दूसरे राज्यों मे वहां की सरकार ने विद्यार्थियों की फीस मे छूट दी गई है लेकिन उत्तर प्रदेश में अभिभावकों को कोई रियायत नहीं मिली है। फीस को लेकर निजी स्कूल संचालक अपनी मनमानी चला रहे हैं। अध्यक्ष कपिल शर्मा व महासचिव पुनीष गुलाटी ने कहा कि सभी स्कूल फीस वसूलने के लिए सरकार के आदेश का पालन करने की बात कहते हैं परन्तु जब इसी सरकार द्वारा बनाये गए फीस रेग्युलेशन ऐक्ट 2018 मे टीचर की सैलरी की बढ़ोतरी का प्रतिशत अपनी वेबसाइट पर डालने की बात आती है तो स्कूल प्रबंधक खामोशी धारण कर लेते हैं। पिछले दो सालों मे इस एक्ट का ठीक से पालन नहीं करने के कारण 70 से भी ज्यादा स्कूलो पर आर्थिक दण्ड लगा है। बैठक में एस बेदी, मधु सिंह, शेखर, सुखपाल सिंह तूर, अभीष्ट, कुसुम गुप्ता, पल्लवी राय, गीता विद्यार्थी, योगेश भागौर, अमित ऋषि, चणजीत सिंह, रणधीर सिंह, संतोष सिंह, नरेश रावत सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…