मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का हुआ शुभारंभ…..

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का हुआ शुभारंभ…..

आयुष्मान योजना के तहत गरीब मरीजों को मिलेगा 5 लाख का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर, शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी…..

इटवा, सिद्धार्थनगर ।। उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र इटवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौवा में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया। मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी ने कहा कि योगी सरकार जनता की हर समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। मेले में जांच और मुफ्त दवाओं की सुविधा जनता को मिल रही है। सरकार योजनाओं का लाभ गरीबों के घर तक जाकर पहुंचा रही है। योगी सरकार गरीबों के लिए बहुत सी जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर दिया जा रहा है,
उन्होंने नें आगे कहा कि हर गरीब मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने का बेहतरीन जरिया बना ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ एक बार फिर शुरू हुआ है। कोरोना महामारी के कारण बीते मार्च से इस साप्ताहिक मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया था। 10 जनवरी से यह दोबारा शुरू हुआ है। प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार यह पहले की तरह आयोजित होगा। मेले में पैथालॉजिकल जांचों, विशेष रूप से रैपिड डायग्नोस्टिक किट आधारित जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही, दवाइयां भी मिलेंगी।इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री कृष्णा मिश्रा, डॉo पी.एन. यादव, विनय त्रिपाठी, मनोज अग्रहरि, सूरज यादव, बालगोविंद मिश्रा, सुरेश प्रजापति, सत्यम मोदनवाल सहित स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…