एलजेए के पत्रकारों ने इस वर्ष भी कुष्ठ आश्रम में रोगियों के साथ मनाया नया साल…

एलजेए के पत्रकारों ने इस वर्ष भी कुष्ठ आश्रम में रोगियों के साथ मनाया नया साल…

लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने रोगियों को बांटे फल और मिठाई…

एसीपी ने की पत्रकारों की सरहाना: रोगियों ने जताया आभार…

लखनऊ। आमतौर पर लोग नव वर्ष काफी हर्षोल्लास से व भव्य तरीके से मनाते हैं। कोई पार्टी करता है, कोई तेज म्युजिक का मजा लेता है तो कोई घूमने निकल जाता है। लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकार साथियों ने हर साल की तरह इस साल भी नया साल कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों के साथ मनाया। इस अवसर पर एसीपी (कैंट) डाॅ बीनू सिंह ने भी कुष्ठ रोगियों को फल व मिठाई का वितरण किया तथा एलजेए के पदाधिकारियों/सदस्यों की सराहना की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी के आह्वान पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पत्रकार साथी आलमबाग-बाराविरवा स्थित कुष्ठ आश्रम पर जुटे तथा कुष्ठ रोग पीड़ितों का मुंह मीठा कराकर उन्हे फल वितरित किए। इस अवसर पर अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि नया साल लोग होटलों, पार्कों व क्लबों में मनाते हैं लेकिन लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकार साथी खुशियां मनाने कुष्ठ आश्रम आते हैं और कुष्ठ रोगियों के साथ नये साल की खुशी मनाकर उनको अपनेपन का एहसान कराते हैं। आश्रम के संचालक व कुष्ठ रोगियों ने भी लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभी की प्रगति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रवि उपाध्याय, उमेश मिश्रा, मो. इनाम खान, महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, मंत्री अर्जुन दि्वेदी, मीडिया प्रभारी त्रिनाथ शर्मा एवं सुनील पांडेय, जितेंद्र कुमार वर्मा, राकेश सिंह चौहान, सुनील त्रिपाठी, अजय गुप्ता, रोहित सिंह, अमित जायसवाल, जे. के. श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, सुभाष मिश्रा, अनिल चौधरी, विकास श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, जितेंद्र निषाद, सीएल वर्मा, सुजीत सिंह तथा अरविंद यादव, के. के. वत्स, डाॅ अजय गुप्ता आदि बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। (1 जनवरी 2021)

“हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट, , ,