अब मकान बनाने में ईंट-गारे की जरूरत नहीं…
खिलौने की तरह जोड़े जाएंगे ब्लॉक…
नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 6 राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (LHP) का शिलान्यास किया।इस योजना की नींव रखने के साथ ही उन्होंने मिडिल क्लास और गरीबों को तोहफा दिया है।दरअसल, केंद्र की इस योजना के तहत बनने वाले न सिर्फ दाम में किफायती होंगे बल्कि बेहद मजबूत भी होंगे,क्योंकि इन घरों का निर्माण दुनिया की बेहतरीन तकनीक की मदद से किया जाएगा,इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने वर्चुअल संवाद में दी है।
इन शहरों में बनाए जाएंगे मजबूत घर
ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इंडिया (GHTC) के तहत बनने वाले ये घरों की नींव अगरतला (त्रिपुरा), रांची (झारखंड), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), इंदौर (मध्य प्रदेश), राजकोट (गुजरात) और चेन्नई (तमिलनाडु) में रखी गई है।पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट प्रकाश एक स्तंभ की तरह है,जो हाउसिंग को नई दिशा दिखाएगा,उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र से राज्यों का इसमें जुड़ना कोऑपरेटिव फेडरलिज्म की भावना को मजबूत कर रहा है और यह काम करने के तरीकों का अच्छा उदाहरण है।प्रधानमंत्री ने बताया कि यह हाउसिंग प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीक और इनोवेटिव प्रोसेस से तैयार होगा।इन घरों का निर्माण कार्य काफी कम समय में होगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ते दामों में वितरित किए जाएंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…