अडानी ग्रुप के सोलर प्लांट में स्थानीय लोगों को नौकरी ना देने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन…

अडानी ग्रुप के सोलर प्लांट में स्थानीय लोगों को नौकरी ना देने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन…

एवं रास्ते की जमीन पर भी कब्जा करने का लगाया आरोप…

शाहजहांपुर, 24 दिसंबर।जिले के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के गांव धर्मपुर पिड़रिया में अडानी ग्रुप 150 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगा रहा है।जिसमें किसानों की जमीन अधिकृत की गई है ,लेकिन रोजगार नहीं दिया जा रहा है।इससे गांव के किसानों में गुस्सा है और वह नौकरी की मांग कर रहे हैं।वही सोलर प्लांट के लोगों ने खेतों में जाने वाले रास्ते को ही कब्जा कर लिया है जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है ,उन्होंने सड़क की फुटपाथ पर खंबे खड़े कर दिए हैं जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। गांव के ही किसानों ने अशोक सिंह चौहान पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन की खबर पर प्लांट के प्रबंधक ने पुलिस को बुला लिया, पुलिस वालों ने ग्रामीणों पर दबाव बनाना शुरू किया जिस पर किसान भड़क गए और नारेबाजी करने लगे। बाद में सोलर प्लांट के मैनेजर ने मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया तब जाकर भूमि अधिग्रहित किसान शांत हुए।

अल्लाहगंज के किसानों के साथ हर जगह धोखा हो रहा है। इसी क्रम में जलालाबाद तहसील के गांव धर्मपुर पिडरिया में अडानी ग्रुप के सोलर प्लांट लगा रहे हैं। जिसमें गांव के किसानों की जमीने गई हैं। कंपनी ने जमीनें ले ली लेकिन रोजगार पर किसानों के साथ सीधे धोखा हो रहा है। सोलर प्लांट की बिजली सप्लाई करने के लिये खंबे लगाये जा रहे है। वह खंबे सडक की फुटपाथ पर है। जिनका विरोध गांव वालों ने किया। विरोध करने पर सोलर प्लांट के लोगों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया।पुलिस ने तुरंत गांव वालों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया जिस कारण लोग और भड़क गए और अपनी मांगे पूरी करने के लिए नारेबाजी करने लगे। पुलिस की मौजूदगी में प्लांट के अधिकारियों ने मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया। सोलर प्लांट में गांव के लोगों की जमीनें गई हैं इसलिए भारत सरकार के नियमानुसार गांव के किसानों को सोलर प्लांट में रोजगार अवश्य मिले, यदि यह मांग पूरी नहीं होती है अडानी ग्रुप के खिलाफ सख्त आंदोलन किया जाएगा और अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जायेगी। अशोक सिंह का कहना है गांव वाल शोषण स्वीकार नहीं करेंगे, यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो ग्रामीण विधायक, सांसद , समादवादी पार्टी, कांग्रेस अन्य लोगों को से संपर्क साध कर अपनी मांगे पूरी करवाएंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…