छपरा-मथुरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 से, यात्रियों को मिलेगी राहत…
लखनऊ, 24 दिसंबर। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा-मथुरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 दिसम्बर से करने जा रहा है। इस स्पेशल ट्रेन के चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। छपरा-मथुरा एक्सप्रेस कोविड-19 की वजह से गत मार्च महीने से ही बंद चल रही है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि छपरा-मथुरा एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में 28 दिसम्बर से चलाने का निर्णय किया गया है। छपरा-मथुरा स्पेशल ट्रेन (05117) का संचालन 28 दिसम्बर से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन छपरा से सुबह 5:20 बजे रवाना होकर लखनऊ के बादशाह नगर 12:57 बजे, ऐशबाग दोपहर 1:28 बजे तथा मथुरा जंक्शन पर रात 9:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन (05118) मथुरा जंक्शन से रात 11:50 बजे रवाना होकर अगली सुबह 8:08 बजे ऐशबाग, 8:37 बजे बादशाह नगर तथा शाम 5:05 बजे छपरा पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि छपरा-मथुरा एक्सप्रेस का संचालन कोविड-19 की वजह से गत मार्च महीने से ही बंद है। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 दिसम्बर से शुरू होने पर नए साल में यात्रियों को राहत मिलेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …