एएसपी ने थानेदारों से कहा- ऐसा नेटवर्क हो कि छोटी से छोटी घटना की भी जानकारी रहे…

एएसपी ने थानेदारों से कहा- ऐसा नेटवर्क हो कि छोटी से छोटी घटना की भी जानकारी रहे…

अनावश्यक रूप से थाने आने वालों पर प्रतिबंध लगाया जाए…

जालौन। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने माधौगढ़ सर्किल का अर्दली रूम करते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होने लंबित विवेचनाएं को जल्द निस्तारण करने एवं सभी थाना प्रभारियों से अपने क्षेत्रों में संदिग्धों, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों और अराजकतत्वों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
एएसपी ने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधी पनपने न पाएं। थानों में अनावश्यक आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाए और आगंतुक रजिस्टर को प्रतिदिन अपडेट करें। उन्होेने कहा कि हर छोटी से छोटी घटना की जानकारी पुलिस को मिले, ऐसा नेटवर्क बनाये। ग्राम प्रधान, बीडीसी, कोटेदार, ग्राम सुरक्षा समितियों सहित हर सूचना तंत्र के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने चाहिए।
इस दौरान सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव, कोतवाल बीएल यादव, रामपुरा थानाध्यक्ष संजय मिश्रा, रेढ़र थानाध्यक्ष योगेंद्र पटेल, गोहन थानाध्यक्ष राजीव वैस सहित सभी विवेचनाधिकारी मौजूद रहे।

पत्रकार महेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट, , ,