कुशीनगर में शासन के निर्देश के खिलाफ दो विद्यालय पकड़े गए…

कुशीनगर में शासन के निर्देश के खिलाफ दो विद्यालय पकड़े गए…

एक पर हुई कार्रवाई, एक को नोटिस…

कुशीनगर, 22 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के देवतहा बाली में शासन के निर्देश का उलंघन कर चलाये जा रहे दो विद्यालयों की सोमवार को एसडीएम खड्डा अरविंद कुमार ने जांच की। एक स्कूल में बच्चे पढ़ने हुये मिलने पर उसे सील कर बीएसए समेत डीएम को पत्र लिखकर स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरा स्कूल संचालक एसडीएम के पहुंचने के पूर्व विद्यालय बंद कर फरार हो गया। उसे एसडीएम ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को बन्द रखने का आदेश जारी किया है। इसका पालन खड्डा तहसील क्षेत्र में संचालित कुछ विद्यालय नहीं कर रहे हैं। इसकी शिकायत कुछ अभिभावकों व स्कूल संचालकों ने एसडीएम खड्डा अरविंद कुमार से की। इसपर एसडीएम ने सोमवार को तहसील क्षेत्र के देवतहाबाली स्थित संचलित एमएमडी चिल्ड्रेन एकडेमी की जांच की। जहां पर शासन के आदेश के बावजूद विद्यालय में छोटे छोटे बच्चें पढ़ते हुये मिले। बच्चों ने एसडीएम को बताया कि वह पिछले कई महीनों से विद्यालय में पढ़ने के लिए आ रहे हैं। इसपर एसडीएम विद्यालय को सील करते हुए संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट तैयार कर बीएसए से लगायत डीएम को भेजी गई है। एसडीएम ने बताया कि कोविड-19 व अधिक ठंड के चलते कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को शासन ने संचालन पर रोक लगाई है। इसके बावजूद एक विद्यालय के जांच के दौरान पढ़ते हुये बच्चे मिले हैं। उसे सील कर रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि उस स्कूल के बगल में दूसरा स्कूल भी चल रहा था। वहां पर पहुंचने के पूर्व ही प्रबंधक ने बच्चों को छुट्टी कर अध्यापकों सहित फरार हो गया। एसडीएम ने उसे चेतावनी दी है कि दोबारा अगर विद्यालय चलता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सील किये गए विद्यालय के प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ रहे पांच सौ बच्चों को तत्काल छुट्टी कर उनके घर भेज दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोट…