सिपाही पर चांटा मारने का आरोप लगा थाने में हंगामा…
मोदीनगर। चैकिंग करने के दौरान कार सवार युवक को सिपाही द्वारा चांटा मारने से नाराज युवकों ने निवाड़ी थाने में जमकर हंगामा किया। युवकों व थानाप्रभारी के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। थाने में हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मारपीट की बात से इंकार कर रही है। गांव डबाना निवासी एक युवक कार से मोदीनगर की ओर जा रहा था। आरोप है कि जब वह गंगनहर पटरी पर सौंदा पुल के पास पहुंचा तो चैकिंग करने के नाम पर सिपाहियों ने उसे रोक लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। एक सिपाही ने युवक को चांटा भी मार दिया। इस बात से नाराज होकर गांव डबाना व आसपास के गांवों के कई युवक निवाड़ी थाने पहुंचे और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। युवकों का कहना था कि कागजात की चैकिंग करते लेकिन मारपीट क्यों की। निवाड़ी थाने में हंगामा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थानाप्रभारी ओमप्रकाश आर्य ने मारपीट की बात से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि युवकों को चैकिंग करने के लिए रोका गया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…