*नशीला ड्रिंक पिलाकर रशियन महिला से रेप करने वाला कर्नल गिरफ्तार…..*
*लखनऊ निवासी मित्र की रशियन मूल की पत्नी को घर पर दावत में बुलाया था*
*डीआईजी के हस्तक्षेप पर दर्ज हुई थी एफआईआर*
*आरोपी सेना का कर्नल पुलिस की गिरफ्त में* 👆
*”हिंद वतन समाचार” पर 13 दिसंबर को चली खबर* 👆
*लखनऊ/कानपुर।* यूपी के कानपुर में रशियन महिला से रेप करने वाले फरार सीडीओ में तैनात कर्नल नीरज गहलोत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से फरार चल रहे पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया था, कर्नल की लोकेशन ट्रेस करने के लिए सर्विलांस टीम लगाई गई थी।
बताते चलें कि कैंट थाना क्षेत्र में स्थित सीओडी मैस में कर्नल नीरज गहलोत ने लखनऊ के गोमतीनगर में रहने वाले वाले एक दोस्त को 10 दिसंबर को सपरिवार दावत पर बुलाया था। दावत के दौरान ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर कर्नल ने अपने दोस्त और उसकी रशियन पत्नी को पिला दिया, इसके बाद उसने महिला के साथ रेप किया और उसकी बेरहमी से पिटायी भी की।
महिला की शिकायत पर पहले तो कैंट पुलिस ने रिपोर्ट लिखने में हीलाहवाली की, घटना के दो दिन बाद डीआईजी के हस्तक्षेप पर कैंट थाने में कर्नल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। (15 दिसंबर 2020)
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*