*डीआईजी समेत दो पर दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज*
*नई दिल्ली।* केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में तैनात एक कांस्टेबल ने बल के आरक्षी उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और एक निरीक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। उधर, सीआरपीएफ की ओर से भी इस मामले में विभागीय जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता कई खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी है। उसने अपनी शिकायत में दोनों अधिकारियों पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। यह भी कहा है कि यह यौन उत्पीड़न लंबे समय से चल रहा था। उन्होंने विभाग में शिकायत भी दी, लेकिन उस ओर ध्यान नहीं दिया गया। आरोपियों ने उन पर शिकायत वापस लेने का दवाब भी बनाया। उधर, इस मामले में सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर इस पूरे प्रकरण की जांच महानिरीक्षक आईजी रैंक के अधिकारी जांच कर रहे हैं। जांच के लिए एक दल का गठन किया गया है।