बहुत जल्द अब आपकी जेब होगी ज्यादा ढीली…
जानिए- वाशिंग मशीन, टीवी, एयरकंडीशनर कितने महंगे हो जाएंगे…
इनपुट लागतों में तेज इजाफे की वजह से टेलीविजन, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एयरकंडीशनर और माइक्रोवेव ओवन इस महीने के अंत तक 20 फीसदी महंगे हो सकते हैं।व्हाइट गुड्स निर्माता कंपनियों के मुताबिक इनपुट लागतों में 15 से 40 फीसदी का इजाफा हुआ है,इसलिए इन उत्पादों के महंगे होने के आसार हैं।
जिंक, एल्यूमीनियम, स्टील, प्लास्टिक और फोमिंग एजेंट के दाम बढ़े
कंपनियों के सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में जिंक, एल्यूमीनियम, स्टील, प्लास्टिक और फोमिंग एजेंट के दाम बढ़े हैं. वहीं समुद्र के जरिये माल ढुलाई भी महंगी हो गई है. इसमें 40 से 50 फीसदी इजाफा हुआ है. दुनिया भर में टेलीविजन पैनल के उत्पादन में कमी आई है और इसके दाम 30 फीसदी तक बढ़ चुके हैं. कंपनियों का कहना है कि अब शायद कीमतों में इजाफे को टालना मुश्किल होगा. पिछले कुछ महीनों से कोविड-19 की वजह से निर्माताओं ने दाम में बढ़ोतरी रोक रखी थी. फेस्टिवल सीजन में भी इन्वेंट्री निकालने की गरज से दाम नहीं बढ़ाए गए थे।
टेलीविजन की कीमतों में 7 से 20 फीसदी तक इजाफा हो सकता है
इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कमल नंदी ने कहा कि सारे कमोडिटी की कीमतें बढ़ गई हैं. इसलिए अब कीमतों में इजाफे का रोकना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि पहली बार एक ही बार में कीमतों में 20 फीसदी इजाफे के आसार हैं।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस प्रेसिडेंट विजय बाबू ने कहा कि वॉशिंग मशीन और एयरकंडीशनर आठ से दस फीसदी महंगे हो सकते हैं।
रेफ्रिजरेटर और फ्रीज के दाम 12 से 15 फीसदी तक बढ़ सकते हैं, टेलीविजन की कीमतों में सात से बीस फीसदी तक इजाफा हो सकता है।सूत्रों के मुताबिक रेफ्रिजरेटर में इस्तेमाल होने वाले फोम बनाने में काम आने वाले केमिकल की कीमत 200 फीसदी तक बढ़ सकती है,वही प्लास्टिक 30 से 40 फीसदी महंगा हो चुका है. इसका असर इन उत्पादों की कीमतों पर पड़ना तय है।
संवाददाता सुहेल मारूफ की रिपोर्ट…