दिव्यांग 14 साल की लड़की के साथ बलात्कार को लेकर के लोगों में बड़ा आक्रोश…
खटीमा उधम सिंह नगर उत्तराखंड खटीमा क्षेत्र में दिव्यांग 14 साल की लड़की के साथ बलात्कार को लेकर के लोगों में बड़ा आक्रोश है वहीमदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन ने एक विज्ञप्ति खटीमा कोतवाल नरेश चौहान को दी वह कहां गया की मुलजिम को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उसको जेल भेजा जाएवह इस तरह के जगन अपराधी कि हम घोर निंदा करते हैं वहां मौजूद प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सईद नगर अध्यक्ष जाहिद इदरीसी आमिर रजा नदीम आसिफ फौंडेशन के टीम के सदस्य गण आदि मौजूद रहे
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…