*मकान का ताला लगाकर शादी में जाना पड़ा महंगा*

*मकान का ताला लगाकर शादी में जाना पड़ा महंगा*

 

*फरीदाबाद।* मकान का ताला लगाकर शादी में जाना अलग-अलग क्षेत्र निवासी दो परिवारों को महंगा पड़ा। चोरों ने ताला तोड़कर वारदात कर डाली। परिवार वापस लौटे तो चोरी का पता चला और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दी है।

 

रमेश चंद्र शुक्ला आयकर विभाग में सहायक लिपिक के पद पर हैं। यहां एनआइटी-4 में सरकारी आवास में रहते हैं। 16 नवंबर को परिवार सहित यूपी शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सोमवार को वापस लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारियों के ताले टूटे मिले। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर सोने की दो अंगूठियां, झूमकी, चेन सहित अन्य आभूषण गायब मिले। इसी तरह डबुआ कालोनी निवासी मीनाक्षी शर्मा ने पुलिस को बताया है कि वह बहन की शादी में शामिल होने परिवार सहित दिल्ली गई थी। शाम को पड़ोसी ने फोन करके घर का ताला टूटे होने की जानकारी दी। वे वापस लौटीं तो पाया कि अंदर सामान बिखरा हुआ था। उनका कहना है कि चोर सोने के आभूषण व नकदी लेकर गए हैं। वे अभी चोरी हुए सामान की सूची तैयार कर रही हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश शुरू कर दी है।