*हेड मास्टर के नाम पर तीन बैंकों ने दिखाए 25 लोन*
*दनकौर।* दनकौर देहात के प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर के पद पर काम करने वाले व्यक्ति के नाम पर तीन बैंकों ने 25 लोन दर्शा दिए हैं। हेड मास्टर परेशान है। बैंकों ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। थक हारकर हेड मास्टर ने दनकौर कोतवाली पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हेड मास्टर अमित कुमार निवासी ऊंची दनकौर ने दनकौर कोतवाली में दी गई रिपोर्ट में कहा है कि उन्होंने एचडीएफसी बैंक जगत फार्म ग्रेटर नोएडा से वर्ष 2016 में एक पर्सनल लोन लिया था। जिसे उन्होंने 2018 में अपडेट भी करा दिया। प्रार्थी के नाम पर कई बैंक ने लाखों रुपये बकाया के 25 लोन दर्शा रखे हैं। पीड़ित व्यक्ति जब इन बैंकों में गया तो बैंक अधिकारियों ने उसको टरकाकर भगा दिया। अब पीड़ित ने दनकौर कोतवाली में मामले की शिकायत की है।