गोपाल राय को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया…
हालत स्थिर…
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पर्यावरण मंत्री के ऑफिस द्वारा यह जानकारी दी गई है।
गोपाल राय ने एक ट्वीट में कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने जांच कराई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। पर्यावरण मंत्री ने हाल ही में अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपनी जांच कराने का आग्रह किया है।
जानकारी के अनुसार, गोपाल राय की कोविड-19 जांच में गुरुवार को उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमण का शिकार होने वाले वह दिल्ली सरकार के तीसरे मंत्री हैं। इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी संक्रमित हो चुके हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि राय ने दिवाली पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। तबीयत ठीक न होने के चलते गोपाल राय, सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुए थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कोविड-19 की स्थिति पर 19 नवंबर को बैठक बुलाई गई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…