गायब हुई बालिका का शव चौथे दिन तालाब में तैरता हुआ मिला…

गायब हुई बालिका का शव चौथे दिन तालाब में तैरता हुआ मिला…

शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करके घटना का पर्दाफाश किया जाएगा- एएसपी…

इटावा उत्तर प्रदेश-: लखना चकरनगर लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर से बीते 20 नवंबर की सुबह शौच क्रिया को गयी 22 वर्षीय वालिका के लापता होने के बाद दूसरे दिन थाने में भाई द्वारा गुमसुदगी दर्ज कराने के चैथे दिन बालिका का शव गांव में बने तालाब में तैरता मिलने से सनसनी फैली। बालिका के भाई ने गांव के दो युवकों पर हत्या करके शव फैंकने की आशंका जताई। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आरोपियों की तालाश में छापेमारी करके जांच में जुटी।
इस घटना के बाबत मृतक बालिका के भाई संजय पाल उर्फ रिंकू पुत्र स्वं. राकेश पाल निवासी पहाडपुर ने बताया कि 20 नवम्बर को उसकी बहिन काल्पनिक नाम बेबी सुबह 5.30 बजे खेतों की ओर गयी थी जब वह लौटकर काफी देर बाद तक नहीं आई तो उसकी खोजबीन गांव व आसपास क्षेत्र व रिस्तेदारियों में की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसकी गुमसुदगी थाना लवेदी में दर्ज कराते हुए उसके घर पर रखे हैंड बैग की तलाशी ली तो गांव के ही एक लडके का लाॅकेट नाम सहित बैग में मिला तो उसको 22 नवम्बर को लखना खेडा मुहाल पर कुछ रिस्तेदारों के सहयोग से पकड़कर मारपीट की तो उसने बालिका को दो दिन के अन्दर देने का आश्वासन दिया इसमें एक गांव के लडके व महिला का सयोग होना भी बताया तो फोन से लड़कों से बात कराने का काम करती थी। जब पकडकर लड़के को थाना लवेदी ले गये तो वहां थानाध्यक्ष के न होने पर आरक्षी ने भी पूछताछ की और दो दिन में दिलवाने के आश्वासन पर उसे छुड़वा दिया इसके बाद मंगलवार की सुबह 7 बजे गांव के कुछ लड़के शौच क्रिया करने गांव से आधा किलो मीटर दूर पूर्व प्रधान सूरजभान सिंह उर्फ टिल्लू के बाग के पास बने तालाब की ओर गये तो महिला का शव तैरता नजर आया तो इसकी सूचना थाना पुलिस को दी जिस पर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तो इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमबीर सिंह, सीओ भर्थना चन्द्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक इकदिल मदनगोपाल गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक भर्थना अनिल कुमार, कार्यवाहक थानाध्यक्ष बकेवर गंगादास गौतम, लखना चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे भारी ग्रामीणों की भीड़ में शव को निकलवाकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतका के भाई की निशानदेही पर आरोपियों के घर पर छापामारी अभियान चलाया जिसमें एक महिला व उनके परिजनों को हिरासत में लिया है। फोरेन्सिक टीम व डाॅग स्काउड ने आकर जांच की। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है। महिला के पोस्टमार्टम की बीडीओग्राफी व डाक्टरों के पैनल से हर पहलू पर नजर रखी जा रही है। शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करके घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…