चित्रकूट ठंड भूख प्यास से गौशाला में हुई गौवंशो की मौत…
चित्रकूट जिले के अंतर्गत विकासखंड पहाड़ी बुजुर्ग के ग्राम पंचायत बाबूपुर गौशाला में प्रधान सचिव की लापरवाही से ठंड भूख से गई गौवंशो की जान
जहां एक तरफ सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी चित्रकूट करोड़ों रुपए का बजट गौ सेवा व स्वच्छ भारत अभियान के तहत दे रहे हैं वही उनके आदेशों को पानी फेरते नजर आ रहे ग्राम पंचायत बाबूपुर के सचिव प्रधान ll
जब इस संबंध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (सचिव) से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने गलत नंबर बता कर फोन काट दिया गांव व गौशाला की साफ सफाई इस प्रकार है कि, फ़ोटो सब कुछ बयां कर रही है ll अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इन पर कोई कार्यवाही करेंगे या नहीं ?????? या ऐसे ही गोवंशो की जान जाती रहेगी ll
पत्रकार सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट…