श्री शारदा सिंह क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित रायबरेली चैंपियन लीग के चौथे दिन पहला मैच आर ए थंडर एवं एनएससी ए स्कॉर्पियंस के बीच खेला गया…
रायबरेली 21 नवंबर 2020 श्री शारदा सिंह क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित रायबरेली चैंपियन लीग के चौथे दिन पहला मैच आर ए थंडर एवं एनएससी ए स्कॉर्पियंस के बीच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिलाष चंद कौशल जी रहे ।आर ए थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया आर ए थंडर की ओर से बल्लेबाजी मैं आशीष सिंह मोनू ने 27 रन व सोमेंद्र सिंह ने नाबाद 16 रन बनाए एनएससीए स्कॉर्पियंस की ओर से गेंदबाजी में नोमान खान ने दो विकेट और सौरव यादव ने 4 विकेट झटके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एनएस सीए स्कॉर्पियंस 7 विकेट खोकर निर्धारित ओवर में 122 रन ही बना सकी एनएससीए स्कॉर्पियंस की ओर से बल्लेबाजी में शिवा सोनकर ने 29 रन वअभिषेक शुक्ला ने 28 रन बनाए आर ए थंडर की ओर से गेंदबाजी में शिवम तिवारी व जीशान हाशमी ने दो विकेट झटके इस तरह खेले गए मैच में आरे थंडर ने एन एस टी ए स्कॉर्पियंस को 2 रन से शिकस्त दी मैन ऑफ द मैच शिवम तिवारी को घोषित किया गया ।
जबकि दिन का दूसरा मैच बंसल 11 व जीएस वारियर्स के बीच खेला गया इस मैच में बंसल 11 को जीएस वारियर्स ने 53 रनों से मात दी मुकेश यादव जी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अभिलाष चंद कौशल भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष डब्ल्यू सिंह ,डॉक्टर बृजेश सिंह नितिन बजाज ,मोहम्मद मुशीर संजय बंसल, सुभाष महर्षि , आयोजक धनंजय सिंह, कार्तिकेय ,आदि मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…