पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदेश के 16 पत्रकार सम्मानित…
“अविनाश चंद्र पांड्या स्मृति पत्रकारिता अवार्ड- 2020” : सम्मानित होने वालों में एलजेए अध्यक्ष भी…
मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी 👆 एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी 👆
एलजेए उपाध्यक्ष संजय चतुर्वेदी 👆
वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा 👆
वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी 👆
लखनऊ। पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदेश के 16 पत्रकारों को “अविनाश चंद्र पांड्या स्मृति अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। 2020 के डिजिटल सार्टीफिकेट आॅनलाइन माध्यम से दिए गए। इस बार कोरोना महामारी के चलते पत्रकारों को डिजिटल सार्टीफिकेट से सम्मानित किया गया।
अविनाश चंद्र पांड्या स्मृति अवार्ड से जिन्हे सम्मानित किया गया है, उनमें “लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन” के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष संजय चतुर्वेदी एवं उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा, शाश्वत तिवारी, श्रीधर अग्निहोत्री, बृजेश मिश्रा, नासिर खान, दया बिष्ट, नावेद शिकोह, भारत सिंह, अजय वर्मा, संजय शर्मा, एवं बरेली के सुबोध मिश्रा, फिरोजाबाद के सौरभ उपाध्याय नोएडा के अश्विनी कुमार शामिल हैं।
आयोजक मंडल के सचिव शिबू खान ने बताया कि वर्ष- 2021 से स्टेज प्रोगाम का आयोजन सुनिश्चित करके अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। स्वर्गीय अविनाश चंद्र पांड्या (ए० सी० पांड्या) स्मृति पत्रकारिता अवार्ड का आगाज इसी वर्ष से शुरू किया गया है।
“लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन” के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष संजय चतुर्वेदी को सम्मानित किए जाने पर एलजेए के उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन, रवि उपाध्याय, मो. इनाम खान, उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय एवं महामंत्री विजय आनंद वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी सम्मानित पत्रकारों को बधाई दी है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,