रख रखाव के आभाव में टूटती सड़क…

रख रखाव के आभाव में टूटती सड़क…

चित्रकूट राजापुर तहसील की ग्राम पंचायत बीर धुमाई सुर्कि को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की कई सालों से पिचिंग ना होने के कारण सड़क टूटती जा रही है। जहां एक ओर शासन प्रशासन सड़कें बनाने में विफल होता दिख रहा है वहीं बनी हुई सड़कें भी रख रखाव के आभाव में टूटती जा रही है। गांव के धर्मेश मिश्रा, रमाकांत मिश्रा रामबाबू द्विवेदी,राजन सिंह ,जुगराज सिंह,रामनिवास,वीरन ,भुलुआ,नागमणि विश्वकर्मा आदि ग्रामीणों का कहना है कि जबसे इस सड़क का निर्माण हुआ है तब से इसकी मरम्मत नहीं हुई। इस सड़क के किनारे की मिट्टी बह चुकी है जिससे सड़क टूटती जा रही है।ग्रामीणों ने जनप्रिनिधियो पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया है। जिले के ज़िम्मेदार अधिकारी ना तो टूटी हुई सड़कें बना पा रहे हैं और ना ही बनी हुई सड़कें संभाल पा रहे हैं। क्या राम राज्य का मतलब राम भरोसे रहना है क्या ????

पत्रकार सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट…