*कुख्यात झपटमार भाई गिरफ्तार, 22 मामले सुलझे*
*नई दिल्ली।* यमुनापार में ताबड़तोड़ झपटमारी करने वाले मामा-भांजा गैंग के दो कुख्यात झपटमार भाइयों को जगतपुरी थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों भाई वारदात करने निकले थे लेकिन खुरेजी खास में पुलिस गश्त के दौरान पकड़े गए।
गिरफ्तार 21 वर्षीय हिमांशु और 19 वर्षीय दिपांशु के पास से छह सोने की चेन, एक बाइक, एक पिस्तौल और दो कारतूस मिले हैं। आरोपियों पर 70 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के बाद 22 मामले सुलझाने का दावा किया है। आरोपी अपने दो मामा के साथ मिलकर अपनी गैंग चलाते हैं। पुलिस अब गैंग में शामिल इनके मामा की तलाश में जुटी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगतपुरी थाने में तैनात एसआई राकेश मलिक और एएसआई अनूप कुमार अपनी टीम के साथ शनिवार रात को गश्त पर निकले थे। खुरेजी खास रोड पर पुलिस टीम को एक बाइक पर दो युवक संदिग्ध हालत में घूमते हुए दिखे। पुलिस ने रुकने को कहा तो दोनों ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को दबोचा और उनकी तलाशी ली। तलाशी में एक पिस्तौल, दो कारतूस मिले। पुलिस ने पूछताछ की तो बाइक भी चोरी की निकली। जांच के दौरान पाया गया कि दोनों कुख्यात झपटमार हैं और अपने मामा के साथ मिलकर गैंग चलाते हैं।
*“2011 से ही कर रहे लूटपाट”*
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 2011 में उनके पिता की मौत हो गई थी। उसके बाद अपने मामा सनोज और नीरज के साथ मिलकर लूटपाट करनी शुरू कर दी। दोनों भाई वारदात को अंजाम देते थे और इनके दोनों मामा लूट के सामान को ठिकाने लगाते। पुलिस अब आरोपियों के मामा की तलाश कर रही है।