*सोशल मीडिया पर ‘फर्जी’ वीडियो डालने के आरोप में नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी*

*सोशल मीडिया पर ‘फर्जी’ वीडियो डालने के आरोप में नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी*

*भ्रष्टाचार और 1,400 करोड़ रुपये के गबन के आरोप*

*नई दिल्ली,नवंबर।* दिल्ली भाजपा के महासचिव कुलजीत चहल की उस शिकायत पर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है जिसमें आप नेताओं पर सोशल मीडिया पर एक ‘‘फर्जी’’ समाचार वीडियो क्लिप डालने का आरोप लगाया गया है। इसमें दावा किया गया है कि भाजपा द्वारा शासित नगर निगमों में भ्रष्टाचार है। आम आदमी पार्टी (आप) से इस संबंध में तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। चहल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस इस ‘‘फर्जी’’ वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने के पीछे आप नेताओं की भूमिका की जांच कर रही है। इस वीडियो में आरोप लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षद भ्रष्टाचार और 1,400 करोड़ रुपये के गबन में शामिल हैं। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में शनिवार को मामला दर्ज किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘भाजपा नेता कुलजीत चहल ने एक फर्जी वीडियो के बारे में एक शिकायत की है। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।’’ चहल ने अपनी शिकायत में आप नेता दुर्गेश पाठक और उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) में पार्टी के नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल के नाम लेते हुए एक नवम्बर को कहा था कि उन्होंने भाजपा पार्षदों के खिलाफ ‘‘भ्रष्टाचार और गबन’’ के आधारहीन आरोप लगाये है।