*अज्ञात चोरों ने महिला को असलहा दिखाकर*
*लाखों के जेवरात उड़ाए*
*सुल्तानपुर,नवंबर।* थाना क्षेत्र के दियरा बाजार में बीती रात कमरे के बाहर बाथरूम को निकली महिला उषा रावत पत्नी सत्य नारायण रावत (48 वर्ष) से मारपीट कर अज्ञात चोरों ने असलहा दिखाकर लाखों के जेवरात उड़ाया। घटना के काफी देर बाद सूचना पर पहुँची मोतिगरपुर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिले फोरेंसिक व डॉग स्कॉयड टीम मौके पर पहुँच, जाँच में जुटी। थानाध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि, ‘घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा काफी देर से मिली। कई पहलुओं पर जाँच की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जायेगा।