*दोबारा बढ़ने लगे मरीज, निजी अस्पतालों में कम पड़ रहे बेड*

*दोबारा बढ़ने लगे मरीज, निजी अस्पतालों में कम पड़ रहे बेड*

*नोएडा, 04 नवंबर।* कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या दोबारा बढ़ने लगी है। पिछले सात दिनों में प्रतिदिन औसतन 173 मरीजों की पुष्टि की गई है। ऐसे में निजी अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है। नोएडा के दो निजी अस्पताल में कोरोना वार्ड में बेड फुल है। वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक अस्पताल में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। सेक्टर-39 स्थित सरकारी कोविड अस्पताल में एक सप्ताह पहले तक 50 मरीजों का इलाज किया जा रहा था। बुधवार तक यह संख्या 80 हो गई है। यानि सिर्फ इस अस्पताल में ही सात दिनों में 30 मरीज बढ़ गए हैं। इसी तरह यशोदा और जिम्स में भी पहले के मुकाबले भर्ती मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेणु अग्रवाल बताती हैं कि पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अभी अस्पताल में 80 मरीज भर्ती हैं। हमारे पास अभी मरीजों के लिए पर्याप्त बेड मौजूद हैं। लिहाजा इलाज में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

अक्तूबर में प्रतिदिन 155 मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 173 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। लिहाजा अक्तूबर के मुकाबले पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 15 प्रतिशत मरीज बढ़े हैं। दिल्ली से सटे होने के कारण नोएडा में मरीजों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।