सीसीटीवी कैमरे चुराने वाले फुटेज के जरिए दबोचे गए…
नई दिल्ली। सिविल लाइंस पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चुराने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो कैमरे भी बरामद किए हैं। खास बात यह है कि सीसीटीवी कैमरे चुराने वालों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए ही पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, 30 अक्तूबर को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें बताया गया था कि बोलिवर्ड रोड स्थित विभिन्न स्थानों पर दिल्ली सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनमें से जेजे क्लस्टर से दो सीसीटीवी कैमरे चोरी हो गए हैं। इसकी जांच प्रोबेशनर एसआई किशन को सौंपी गई थी। पीएसआई ने आसपास के कैमरे खंगाले और चोरी हुए कैमरे के डीवीआर को खंगाला। इसमें दो संदिग्धों की फोटो निकाल ली। फिर फोटो के आधार पर आसपास के इलाकों में फुटपाथ पर सोए हुए लोगों की जांच के बाद सन्नी और सागर को छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…