बैको से कुटरचित दस्तावेजो के आधार पर लोन लेकर करोड़ो की ठगी करने वाले 04 अपराधी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज, दस्तावेज बनाने के उपकरण, 24990 रु0 नगद आदि बरामद…

बैको से कुटरचित दस्तावेजो के आधार पर लोन लेकर करोड़ो की ठगी करने वाले 04 अपराधी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज, दस्तावेज बनाने के उपकरण, 24990 रु0 नगद आदि बरामद…
जनपद गाजियाबाद/थाना कौशाम्बी दिनांक 03-11-2020 को थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर  अन्सल प्लाजा माल के पास से 04 अभियुक्तों 1- कुलदीप, 2- विनोद कुमार, 3-सुनील कुमार, 4- विनोद कुमार उर्फ आलोक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 24990 रु0 नगद फर्जी दस्तावेज प्रिन्टर 01, आधार कार्ड 14, टूरिज्म कार्ड 03, पहचान पत्र 02, स्टीकर 02, 11 अदद अलग-2 कम्पनी के मोबाइल, 24990 रु0 नगद, 01 आफर लेटर, 06 फोटो विभिन्न स्टाइल के, 01 अदद बीएसईएस कार्ड, 03 डिस्क, 13 पैन कार्ड व 1 पैन कार्ड की छाया प्रति, 24 डेबिट कार्ड, 13 चेक बुक, 04 मोहरे, 02 पैन ड्राइव, 02 डोगल, 01 अदद जमा पर्ची बुक, 01 पे स्लिप पासबुक, व दस्तावेज बनाने के उपकरण आदि बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो कुट रचित दस्तावेजो के आधार पर करोड़ो रूपये का पर्सनल लोन लेकर दर्जनो बैकों से ठगी की घटना को अंजाम दे चुके है ।
इस सम्बन्ध में थाना कौशाम्बी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- कुलदीप निवासी नितिखण्ड-1 थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद, मूलपता ग्राम खानपुर थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर,
2- विनोद कुमार निवासी चामण्ड मन्दिर के पास राहुल विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद,
3- सुनील कुमार निवासी त्रिलोकपुरी थाना कल्याणपुरी, दिल्ली मूलपता ग्राम विसुनसराय नगर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़,
4- विनोद कुमार उर्फ आलोक निवासी त्रिलोकपुरी थाना मयूरबिहार दिल्ली, मूल पता ग्राम अनौरा थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़।
बरामदगी-
1-24990 रु0 नगद फर्जी दस्तावेज प्रिन्टर 01, आधार कार्ड 14, टूरिज्म कार्ड 03, पहचान पत्र 02, स्टीकर 02, 11 अदद अलग-2 कम्पनी के मोबाइल, 24990 रु0, 01 आफर लेटर, 06 फोटो विभिन्न स्टाइल के, 01 अदद बीएसईएस कार्ड, 03 डिस्क, 13 पैन कार्ड।
2-1 पैन कार्ड की छाया प्रति, 24 डेबिट कार्ड, 13 चेक बुक, 04 मोहरे, 02 पैन ड्राइव, 02 डोगल, 01 अदद जमा पर्ची बुक, 01 पे स्लिप पासबुक।
3-दस्तावेज बनाने के उपकरण आदि।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…