बड़े अफसरों में मची खलबली…

बड़े अफसरों में मची खलबली…

15 साल के किशोर का अपहरण, बदमाशों ने मांगी 50 करोड़ की फिरौती…

नवम्बर मंगलवार 3-11-2020 मेरठ में शास्त्री नगर सेक्टर-12 से बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर का 15 साल का बेटा अगवा कर लिया। उसे छोड़ने के लिए 50 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस में खलबली मच गई है। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस के साथ ही एसओजी टीम को किशोर की तलाश में लगा दिया है। उनका बेटा आरिफ अपनी छोटी बहन के साथ घर पर था। जब शाम को दंपती वापस लौटा तो आरिफ गायब मिला। आरिफ के मोबाइल नंबर से घर के नंबर पर 50 करोड़ की फिरौती का मैसेज आया हुआ था। घर पर एक चिट्ठी भी छोड़ी गई थी। नकली करेंसी का हब बन रहा मेरठ, शातिर सुनील ने खोले कई बड़े राज, इन लोगों को निशाना बनाता था गिरोह नौचंदी थाना पुलिस ने बताया कि आसिफ की पहली पत्नी की मौत हो गई। दो महीने पहले ही उसने दूसरी शादी की है। बेटा और दोनों बेटियां पहली पत्नी से हैं। पीड़ित की तहरीर पर देर रात अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। किठौर के राधना गांव निवासी आसिफ शास्त्री नगर सेक्टर-12 में रहते हैं,उनके 12 ट्रक हैं।आसिफ सोमवार को पत्नी व छोटी बच्ची के साथ गांव गए थे,इसी दौरान यह खबर सुनने को मिली।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…