*कूड़ा डालने से मना करने पर पड़ोसन ने महिला का सिर फोड़ा*
*गाजियाबाद, 29 अक्टूबर।* विजय नगर क्षेत्र में कूड़ा डालने को लेकर विवाद के दौरान बुधवार शाम पड़ोसन ने महिला का सिर फोड़ दिया। माधोपुरा निवासी रजनी ने बताया कि पड़ोसी ममता ने छत पर झाड़ू लगाने के बाद कूड़ा उनकी छत पर डाल दिया। विरोध करने पर ममता ने रजनी के सिर में ईंट मार दी। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें छुट्टी दे दी है। पुलिस छानबीन कर रही है।