*पांच लाख रुपये, गाड़ी और दिल्ली में फ्लैट की मांग*
*दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट*
*गाजियाबाद, 29 अक्टूबर।* विजय नगर थाने में विवाहिता ने पति व अन्य ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। न्यू विजयनगर निवासी रुचि श्रीवास्तव ने बताया कि 18 मई 2019 को उनकी शादी बिहार के सिवान निवासी अविनाश कुमार श्रीवास्तव से हुई थी। आरोप है कि शादी के अगले दिन ही शादी के इंतजाम को लेकर ससुराली परेशान करने लगे। कुछ दिन बाद पांच लाख रुपये, गाड़ी और दिल्ली में फ्लैट की मांग शुरू कर दी। पीड़िता का कहना है कि उनकी शादी के लिए भाई ने 24 लाख रुपये का लोन लिया था। ऐसे में ससुरालियों की मांग पूरी नहीं की जा सकती थी। छह माह पूर्व ससुरालियों ने मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया। तभी से वह थाने के चक्कर काट रही थीं। एसएसपी से शिकायत के बाद थाना विजयनगर पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।