पुलिस ने कायम की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल…

पुलिस ने कायम की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल…

कोतवाली क्षेत्र की पुराना शहर चौकी में कराया कन्या भोज…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए कई समाजसेवी संगठन, राजनीतिक संगठन कार्यक्रम का आयोजन करवाते अक्सर देखा सुना होगा लेकिन इटावा पुलिस ने दियाएकता का संदेश। नवरात के आखिरी दिन नवमी के अवसर पर पुराना शहर चौकी प्रभारी मो. कामिल ने चौकी में कन्या पूजन भोज करवाया। क्षेत्राधिकारी सदर राजीव प्रताप सिंह ने दरोगा की सरहाना करते हुए कहा कि दरोगा हर बार कन्या भोज करवाते है इस बार भी उन्होंने कन्या भोज का आयोजन किया है यह समाज के लिए अच्छा सन्देश है। इस अवसर पर कोतवाली इंस्पेक्टर बचन सिंह सिरोही, एसआई दयानन्द सहित चौकी स्टाफ मौजूद रहा।
वहीं लखना में शारदीय नवरात्र के अष्टमी को जहां घर घर कन्याओं को भोज कराने व हवन पूजन का कार्य चला तो कालिका देबी मन्दिर पर भी कपाट बन्द होने के चलते पूजा अर्चना के लिए देवी भक्त सुदूर आंचलों से उमड रहे हैं। वहीं दिन भर मां की पूजा अर्चना के साथ बच्चों के मुंडन संस्कार व नवविवाहित जोडों की पूजा अर्चना का कार्य चलता रहा। वहीं स्वयं सीओ भर्थना व प्रभारी निरीक्षक बकेवर द्वारा कपाट बन्द होने के चलते सडक से ही वनवे लाइन लगाकर पूजा अर्चना कराकर आगे बढाते रहे। कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी का असर नवरात्र की अष्टमी को कालिका देवी मन्दिर के कपाट बन्द होने के बाबजूद देखने को तो नहीं मिला देबी भक्तों की आस्था का जनसैलाब उमडता रहा और मां कालिका देवी की पूजा अर्चना की जा रही है। इसके लिए दुर्गा अष्टमी को सीओ भर्थना चन्द्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह, चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी, उपनिरीक्षक रामबलीयादव, तैनात आरक्षी, महिला आरक्षियों ने भक्तों को मास्क लगाकर बाईपास तिराहे से एक लाइन लगाकर सडक को वनवे करके क्रमबद्ध तरीके से मन्दिर के सामने सडक पर ही पूजा अर्चना करने के साथ आगे बढाते दिखे। वहीं भीड ज्यादा न बढे़। इसके लिए तालाब पर पुलिस फोर्स लगाकर पूर्णतः आने जाने बाले देवी भक्तों पर रोक लगा दी।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…