क्षेत्राधिकारी ने नारी सुरक्षा एंव सम्मान के तहत महिलाओं/ बालिकाओं को किया जागरूक…

क्षेत्राधिकारी ने नारी सुरक्षा एंव सम्मान के तहत महिलाओं/ बालिकाओं को किया जागरूक…

महिलाओं संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से सुना जाएगा – रमेश चंद्र…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: बढ़पुरा क्षेत्राधिकारी द्वारा आज शनिवार को बढपुरा क्षेत्र के ग्राम नायकपुरा, व ग्राम बढपुरा के पंचायत भवन मे नारी मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं को उनके विरुद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया।
आपको बता दें कि महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के तहत समस्त जनपद में लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत महिलाओं की सुनवाई हेतु समस्त थानों के अंतर्गत सशक्त करने हेतु जसवंतनगर क्षेत्राधिकारी रमेशचंद्र द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर 1090,181,112, 1076, 1098, आदि के बारे मे जानकारी देकर महिलाओं को जागरूक किया। वही कार्यक्रम के दौरान बढपुरा थाना प्रभारी जीवाराम ने कहा कि बेटों से बेटियाँ है आगे, जिनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है और बेटियों को खूब पढाऐं, साथ एक काव्य पंक्ति को दोहराते हुए कहा कि मेरा नाम करेगी रोशन जग मे मेरी राज दुलारी। वही महिलाओं को बताया कि महिला हेल्प डेस्क में 24 घंटे शिकायत सुनने के लिए तत्पर हैं। व महिलाओं की हर समस्याओं को प्रमुखता से सुना जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान बढपुरा रामकुमार शर्मा, भी मौजूद रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…