मरीज से रुपये लेने के मामले में डॉक्टर निलंबित…
उज्जैन, 23 अक्टूबर। जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. अजय निगम को संभागायुक्त आंनद कुमार शर्मा ने निलंबित कर दिया है। गत दिनों उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक मरीज से रुपये लेते दिखाई दे रहे थे। आरोप है कि निगम ने इलाज के लिए मरीज से 15 हजार रुपये की मांग की थी। हालांकि डॉ. निगम ने इन आरोपों को गलत बताया है। एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी को पूरे प्रकरण की जांच का जिम्मा सौंपा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…