सीबीआई ने एप के जरिये बाल यौन उत्पीड़न सामग्री बेचने को लेकर…
एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया…
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर। सीबीआई ने ‘‘मैसेजिंग एप’’ टेलीग्राम के जरिये बाल यौन उत्पीड़न से जुड़ी सामग्री प्रति ग्राहक 250 रुपये कथित तौर पर बेचने को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ‘ऑनलाइन बाल यौन उत्पीड़न एवं शोषण रोकथाम/जांच’ पर सीबीआई की विशेष इकाई ने दिल्ली में आरोपी के परिसरों में तलाशी ली। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने बाल यौन उत्पीड़न सामग्री (सीएसएएम) बेचने और उसका प्रसार करने के लिये इस्तेमाल किये जाने वाला मोबाइल फोन भी बरामद किया है तथा उसे फोरेंसिक जांच के लिये भेज दिया। आरोपी ने इस तरह की सामग्री की मार्केटिंग करने और उन्हें बेचने के लिये ‘मैसेजिंग एप’ (संदेश भेजने के लिये इस्तेमाल किये जाने वाला मोबाइल एप्लीकेशन) टेलीग्राम पर तीन खाते तथा 20 समूह बनाये थे। सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने बताया, ‘‘यह भी आरोप है कि विज्ञापन पर प्रतिक्रिया मिलने पर और ग्राहकों से मोल-भाव करने के बाद आरोपी पेटीएम एवं गूगल पे आदि के जरिये पैसे लेता था। भुगतान होने पर आरोपी कथित तौर पर टेलीग्राम के जरिये विभिन्न समूहों एवं चैनलों के लिंक साझा करता था, जिनमें सीएसएएम सहित आपत्तिजनक सामग्री होती थी। ’’ उन्होंने बताया कि आरोपी ने सीएसएम सहित अश्लील वीडियो एवं तस्वीरें 250 रुपये प्रति ग्राहक के हिसाब से उन लोगों को बेची, जिन्हें उसने इन समूहों और चैनलों में जोड़ रखा था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…