देश के सबसे बड़े गैर राजनैतिक व राष्ट्रवादी संगठन डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के उत्तर भारत प्रदेश अध्यक्षों का गठन…
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के संस्थापक चेयरमेन एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष राव रणवीर सिंह भारत वंशी ने ” डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच ” के उत्तर भारत प्रदेश अध्यक्षों का पुनरविवेचन कर गठन किया जिसमें निम्न पदो पर निम्न सम्मानीय हस्तियों को मनोनीत कर दायित्व सौपें हैं ।
श्री राजकुमार जैन को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष,चौधरी विजय चंदीला को हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक बलदेव सिंह भट्टी पंजाब प्रदेश अध्यक्ष, मनोज कुमार बिहार प्रदेश अध्यक्ष, प्रशांत शाह गुजरात प्रदेश अध्यक्ष, सुभाष शर्मा जी पर्सनल सेकेट्री ( हिमाचल पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल जी) हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष, एडवोकेट सवाई कुमावत राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, नियुक्ति कर विचार मंच को राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर गतिशील बनाया।
प्रदेश में सभी बड़ी हस्तियों को शामिल करते हुए रणवीर सिंह भारतवंशी ने आशा जताई कि वे अपने मूल उद्दयेश्य भारत राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने हम अग्रसर हो रहे है।राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह भारतवंशी ने नव नियुक्त पदाधिकारियो को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों, विचारो एवम आदर्शो को अपना कर समाज के निचले स्तर के जनमानस हेतु जनसेवा के कार्य कर भारत माता को परम वैभव पर लाने कटिबद्ध होना है।साथ ही समस्त पदाधिकारियों को नव नियुक्ति पर शुभकामनाये प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
* रणवीर सिंह ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के माध्यम से राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से हर भारतीय को कार्य करने हेतु प्रेरित करना एवम भारत वर्ष को विश्व मे उच्च स्थान प्रात हो इस दिशा में मंच राष्ट्र स्तर पर कार्य करेगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश,एक कानून और एक निशान की बात क़ा सपना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की केंद्र सरकार द्वारा धारा370 हटाकर पूरा किया जो हम भारतवासियों के लिए गर्व की अनुभूति है। “जहा हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है,जो कश्मीर हमारा है वो सारा का सारा है”ये नारा भी अब सार्थक होने वाला है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह भारतवंशी ने विचार मंच के सभी प्रदेश के अध्यक्षों से दूरभाष पर चर्चा कर कहा कि प्रदेश से लेकर बुथ स्तर की कार्यकारिणी का जल्द ही गठन कर अवगत करवाये एवम जिले में मंच के माध्यम से रचनात्मक कार्य कर संगठन कों गतिशील बनाने हेतु निर्देशित कर कहा कि वे जल्द ही सभी प्रदेश का दौरा किया जावेगा।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के पदाधिकारी मुखर्जी के विचारों पर चलकर मंच को मजबूत बनाएंगे।इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेन्द्र मोदी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामन्नाएँ दी एवं उम्मीद की है कि वे संगठन के प्रति समर्पित भावना के साथ काम करेंगे । और केंद्र सरकार की सभी योजनाएं व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार आम लोगों तक पहुंच सके ये सुनिश्चित करना हमारा मौलिक उद्देश्य है* ।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…