*फैक्टरी में ओवन फटा, दो मजदूर घायल*

*फैक्टरी में ओवन फटा, दो मजदूर घायल*

*नई दिल्ली, 21 अक्टूबर।* नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में बुधवार दोपहर को फैक्टरी में ओवन में विस्फोट होने से दो मजदूर घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, डीएसआईडीसी बवाना सेक्टर-5 में बाइक की स्पेयर पार्ट्स बनाने की फैक्टरी है। बताया जाता है कि कल-पुर्जे बनाने के दौरान इन पर पॉलिश की जाती है, जिसके लिए ओवन की जरूरत होती है। बुधवार दोपहर को ओवन का इस्तेमाल करते समय अचानक इसमें विस्फोट हो गया। इस दौरान वहां खड़े श्रमिक 32 साल के नसीरुद्दीन और 26 साल के नीरज झुलस गए। विस्फोट की वजह से फैक्टरी में आग लग गई। गनीमत रही कि थोड़ी ही देर में वहां मौजूद लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की चार गाड़ियां भी पहुंच गई थीं। घायलों को बवाना के मंगलम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर नीरज की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने सबूत जमा किए हैं। खबर लिखे जाने तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी।