*बहनोई की हत्या के बाद करने लगा था मजदूरी*
*फरीदाबाद, 19 अक्टूबर।* मामूली कहासुनी में सिर पर ईंट मारकर बहनोई की हत्या का आरोपित पुलिस से बचने के लिए मजदूरी करने लगा था। रात में रेलवे स्टेशन या किसी पुल के नीचे छिपकर रहता था, पर क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने ओल्ड फरीदाबाद लेबर चौक से आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया। आरोपित इमरान को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित इमरान फरीदाबाद के गांव सीही का रहने वाला है। करीब छह साल पहले वह यहां से अपनी सारी संपत्ति बेचकर गाजियाबाद रहने चला गया था। उसकी बहन की शादी डबुआ कालोनी निवासी लियाकत से हुई थी। करीब एक महीने पहले इमरान अपने बहनोई लियाकत के घर रहने आया था। लियाकत कारपेंटर का काम करते थे। इमरान से उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इस कारण इमरान लियाकत से रंजिश रखने लगा। 5 अक्टूबर की सुबह इमरान काम की तलाश में लेबर चौक पर गया था। पीछे से उसके बहनोई लियाकत भी पहुंच गए। वहां भी दोनों के बीच कहासुनी हुई और काफी मारपीट हुई। इमरान बाद में बहनोई के घर चला गया। शाम को बहनोई लियाकत उसे डबुआ कालोनी में मणि की टाल के पास टहलते हुए मिल गए। उसने लियाकत को बुरी तरह पीटा। इसके बाद धक्का देते हुए उन्हें पास ही खाली मैदान में ले गया। वहां ईंट से सिर पर पांच-छह वार कर लियाकत की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने लियाकत की पत्नी की शिकायत पर इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल कुमार के मुताबिक आरोपित फरार होने के बाद ओल्ड फरीदाबाद लेबर चौक पर जाने लगा। वहां से उसे मजदूरी का काम मिल जाता था। दिनभर मजदूरी कर रात में रेलवे स्टेशन या किसी पुल के नीचे छिपकर सो जाता। उसे तलाश करना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बन गया। जब काफी कोशिश के बाद भी आरोपित का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस ने इमरान के कुछ पुराने फोटो लेकर अलग-अलग लेबर चौक पर जाकर मजदूरों को दिखानी शुरू की। ओल्ड फरीदाबाद लेबर चौक पर कुछ मजदूरों ने इमरान को पहचान लिया। इसके बाद पुलिसकर्मी वहीं छिपकर खड़े हो गए। जैसे ही इमरान लेबर चौक पर पहुंचा। उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित के पास से खून में सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली है।