*न्ययाय न मिलने के कारण लोग कर रहे हैं आत्मदाह का प्रयास*
*पुलिस प्रशासन भी सवालों के घेरे में,*
*लखनऊ* राजधानी लखनऊ के थाना हज़रतगंज के अंतर्गत विधानसभा के सामने आत्मदाह करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा जिस से लगातार पुलिस पर सवालिया निशान लगते जा रहे हैं आखिर क्यों लोग आत्म दाह करने का प्रयास करते हैं इस से कहीं ना कहीं पुलिस की भूमिका भी शक के घेरे में नज़र आती है समय रहते अगर पुलिस कार्रवाई करले तो इस तरह की घटनाएं ना घटें और सरकार की भी किरकिरी होने से बच जाए।
बताते चलें पूरा मामला राजधानी लखनऊ के विधानसभा के सामने का है जहां आज एक अधेड़ उम्र व्यक्ति ने अपने आपको आग के हवाले कर लिया पीड़ित व्यक्ति ने बताया थाना हुसैनगंज क्षेत्र के डायमंड डेयरी मकान नंबर 155 में रहता है जिसका विवाद चल रहा है और उसके पास न्यायालय से स्टे भी है उसके बावजूद मकान मालिक ने क़ब्ज़ा कर लिया यही नहीं उसके पास इसके अलावा कोई दूसरा सहारा भी नहीं है इसलिए क्रोसिन डाल कर अपने आप को आग के हवाले कर दिया,ज्ञातव्य है पहले उसने पुलिस से शिकायत की जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने ये रास्ता अपनाया और विधानसभा के सामने अपने ऊपर आग लगा ली इस से पूर्व भी विधानसभा के सामने आग लगाने के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं सुबह में भी एक परिवार ने की थी आग लगाने की कोशिश,हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने एक स्पेशल टीम बनाई थी जो विधानसभा के सामने हर व्यक्ति पर खास नज़र रखेगी,लेकिन यहां तैनात जवानों का लूडो खेलते हुए वीडियो वायरल हो चुका है,कमिश्नर लखनऊ ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते लगातार घटनाऐं घटित हो रही हैं सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
*संवाददाता सिब्तेंन रिज़वी की रिपोर्ट*