अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया…
स्कूल परिसर में कोरोना के प्रति सावधानी बरतने को जागरूकता पोस्टर लगाए…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: जनपदीय अभिभावक संघ के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू ने शहर के प्रतिष्ठित डीपीएस सहित अन्य स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया प्रत्येक पब्लिक, वित्तविहीन, सहायता प्राप्त और सरकारी स्कूल में सख्ती से प्रशासनिक आदेशो का पालन करते हुये स्कूलों में शारीरिक दूरी, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ स्कूल परिसर में कोरोना के प्रति सावधानी बरतने को जागरूकता पोस्टर लगाए गए हैं। स्कूलों में सैनिटाइजर, पर्याप्तदूरी और थर्मल स्कैन किया जा रहा है। जबकि कक्षाआें में एक दूसरे से बैठने की पर्याप्त दूरी संग मास्क लगाए रखने की भी हिदायत दी गई है। डीपीएस के चेयरमैन विवेक यादव ने बताया स्कूल गेट पर सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, आक्सीजन लेवल चेक किया जा रहा है हाथ और बैग सैनिटाइज करने के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है। इस दौरान प्रधानाचार्य भावना सिंह, रजिस्ट्रार परवेन्दर सिंह सहित कॉलेज स्टॉफ मौजूद रहा।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…