UP में खाकी शर्मसारः…
घर में घुस महिला को लात-घूंसे,डंडों से पीटने का आरोप!…
वायरल VIDEO में जुल्म के बीच, बिलखते बच्चे पर न आया तरस…
प्रतापगढ़/उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ में पुलिस पर एक महिला को घर में घुसकर लात-घूंसों से बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है।कहा जा रहा है कि मारपीट में दारोगा भी शामिल था। घटना से जुड़े वायरल वीडियो में तीन से चार पुलिस कर्मचारी महिला को पकड़ कर हड़काते और पीटते नजर आ रहे थे। हैरत की बात है कि वाकये के दौरान घर में छोटे बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी,पर फिर भी पुलिस वाला महिला पर डंडे से वार करता रहा,उसे महिला की चीख और मासूम के आंसुओं पर जरा भी तरस न आया।
टि्वटर पर पत्रकार सूरज शुक्ला ने घटना से जुड़ी क्लिप शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि यह मामला राजीगंज कोतवाली के भागीपुर गांव का है। इस शर्मनाक करतूत में दारोगा वीरेंद्र त्रिपाठी के साथ दो महिला सिपाही भी शामिल थीं। इन्होंने ही महिला के घर में घुसकर उसे मारा-पीटा। बच्चे रोते रहे, मगर वे न माने और पीटते रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…