प्रदेश की अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा एस0 राधा चैहान ने नारी सशक्तीकरण, सम्मान तथा उनके विरूद्ध हिंसा से रोकथाम हेतु छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण देने एवं सुरक्षित कैम्पस बनाये जाने के निर्देश दिये…

प्रदेश की अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा एस0 राधा चैहान ने नारी सशक्तीकरण, सम्मान तथा उनके विरूद्ध हिंसा से रोकथाम हेतु छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण देने एवं सुरक्षित कैम्पस बनाये जाने के निर्देश दिये…

लखनऊ 14 अक्टूबर। प्रदेश की अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा एस0 राधा चैहान ने नारी सशक्तीकरण, सम्मान तथा उनके विरूद्ध हिंसा से रोकथाम हेतु छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण देने एवं सुरक्षित कैम्पस बनाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक संस्थान में नारी सम्मान एवं समानता के आदर्शों तथा नारी सुरक्षा,कन्या भू्रण हत्या रोकने एवं बच्चों के विरूद्ध हिंसा से रोकथाम से सम्बन्धित संवैधानिक प्राविधानों एवं नारी सुरक्षा एवं उनके अधिकारों से जुड़े अन्य कानूनों तथा मानवाधिकार सम्बन्धी प्राविधानों को, विभिन्न माध्यमों (नाटक, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद, व्याख्यान, प्रतियोगिताएं इत्यादि) के द्वारा उन आदर्शांे,संवैधानिक प्राविधानों व कानूनों को प्रसारित, प्रोत्साहित एवं जीवन में आत्मसात किये जाने के लिए,संस्थान के पांच वरिष्ठ छात्रों को ”एम्बैसडर छात्र” के रूप में नामित किया जाए। वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के आयोजन पर ऐसे छात्रों को पुरस्कृत किया जाए जिन्होंने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं अच्छा कार्य किया हो। इंजीनियरिंग कालेजों, पालिटेक्निकों एवं फार्मेसी संस्थानों में प्रत्येक वर्ष ऐसे किसी 10 संस्थान को श्ळमदकमत ैमदेपजपअमए ैमबनतम ंदक म्ुनंसपजल ब्ंउचनेश् ;ळैैम्ब्द्ध घोषित किया जाए। ऐसे कैम्पस/संस्थान जो महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता, संवेदनशीलता, सम्मान, सुरक्षा व आत्मरक्षा एवं इससे सम्बन्धित विषयों पर शिक्षण-प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यक्रमों हेतु तय किये गये पैमानों ;पदकपबंजवतेद्ध पर खरा उतरता है, उस संस्थान को उक्त श्ळमदकमत ैमदेपजपअमए ैमबनतम ंदक म्ुनंसपजल ब्ंउचनेश् की उपाधि दिया जाए।
श्रीमती चैहान ने कहा है कि यू-राईज पोर्टल पर छात्र/छात्राओं को नारी सम्मान, महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं के प्रति स्वस्थ सामाजिक दृष्टिकोण तथा उनके प्रति हिंसा के विरूद्ध विषयों पर ब्लाग लेखन, तथा परिचर्चा हेतु एक पृथक लिंक का प्राविधान किया जाये। महिला सुरक्षा कानूनों, उनके अधिकारों तथा इस दिशा में कार्यरत शासकीय एवं गैर-शासकीय संगठनों की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किये जाने के आशय से यू-राईज पोर्टल पर एक डेडीकेटेड पेज का निर्माण किया जाए। इस पोर्टल के माध्यम से इस विषय पर आन लाईन वेबिनार इत्यादि का आयोजन किया जाए। छात्राएं इस पेज के माध्यम से अपने हास्टल वार्डन अथवा संस्था के प्राचार्य/निदेशक से अपनी सुरक्षा, खतरों व अन्य समस्याओं को गोपनीय तरीके से साझा करने की व्यवस्था की जाए और इसे महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 से भी इन्टीग्रेट किया जाए।
अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण नारी सम्मान तथा उनके प्रति हिंसा के विरूद्ध संवेदीकरण विषय पर उपयुक्त पाठ्यक्रम का निर्माण कर पाठ्यचर्या में शामिल करते हुए उन्हें कक्षा में पढ़ाया जाये तथा परीक्षा में एक विषय के रूप में शामिल किया जाये। प्रत्येक माह की 5वीं तारीख को संस्थान में सामूहिक रूप से महिलाओं, बालिकाओं तथा बच्चों की सुरक्षा तथा संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण कराया जाये। प्रत्येक संस्थान में विशिष्ठ स्थानों पर नारी सम्मान के स्लोगन सम्बन्धी पोस्टर, आडियो- वीडियो डिस्प्ले इत्यादि किया जाए। पूर्व से कार्यान्वित की जा रही प्रत्येक मण्डल में एक महिला राजकीय पालीटेक्निक तथा प्रत्येक राजकीय पालीटेक्निक/इंजीनियरिंग कालेज में महिला छात्रावासों की सुविधा संबंधी योजना को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। यू-राईज पोर्टल पर तथा प्राविधिक विश्वविद्यालयों/संस्थानों में इसे लागू कराये जाने हेतु कुलपति, ए0के0टी0यू0, लखनऊ तथा पालीटेक्निक संस्थानों हेतु, निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0, कानपुर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सभी प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं में पाठ्यचर्या से इतर कार्यक्रमों में नारी के प्रति सम्मान तथा उनके विरूद्ध हिंसा से बचाव के संबंध में व्याख्यान, नाटक, निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए। इसमें संबंधित जनपद के महिला थानाध्यक्ष के प्रभारी के साथ छात्र/छात्राओं के मध्य एक इन्टर-एक्टिव सत्र को भी सम्मिलित किया जाए। महिला फैकल्टी सदस्यों के साथ संवाद, व्याख्यान इत्यादि आयोजित किया जाए। महिला कल्याण विभाग द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में कार्यक्रम आदि आयोजित कराया जाए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…