*बेटी को फोन पर बॉयफ्रेंड से बात करते देख पिता का चढ़ गया पारा…..*
*पिस्टल निकालकर मार दी गोली, करंट लगाकर खुद भी की जान देने की कोशिश*
*लखनऊ/पटना।* बिहार के मोतिहारी में बेटी के अफेयर से नाराज पिता ने पहले उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी सुसाइड करने की कोशिश की। मामला पूर्वी चंपारण के छोड़ादानो प्रखंड के खैरा पंचायत की है, जहां सरवर आलम ने अपनी 18 साल की बेटी नुसरत फातिमा की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर करंट लगाकर सुसाइड का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे इलाजे के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बेटी कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। लॉकडाउन के बाद से वह घर वापस आ गई थी। पिता ने उसे किसी से फोन पर बात करते देख पूंछा तो बेटी ने बताया कि उसका किसी से प्रेम प्रसंग है। इस बात से नाराज होकर पिता ने पहले बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर करंट लगाकर सुसाइड का प्रयास किया।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*”हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,*