मृतक, बुजुर्ग और विकलांगों के नाम से नरेगा में निकल रही है मजदूरी…

मृतक, बुजुर्ग और विकलांगों के नाम से नरेगा में निकल रही है मजदूरी…

ग्रामीणों ने नरेगा की जांच कराने के लिए सीएम विंडो की जरिये भेजी शिकायत…

मेवात, 04 अक्टूबर (यूनुस अलवी) नूंह जिला में मृतक, बुजुर्ग और विकलांगों के नाम से नरेगा में फर्जी तरीके से मजदूरी के पैसे निकालने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब से पहले जहां बूचाका और ढ़ाडोली कलां में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं वहीं अब नया मामला पिनगवां खंड के गांव झिमरावट में सामने आया है। ग्रामीणों ने नरेगा की जांच कराने के लिए सीएम विंडो की जरिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य अधिकारियों को शिकायत भेजी है। गांव झिमरावट निवासी ताहिर हुसैन ने बताया कि उसके पिता जमील पुत्र जुम्मा की दिल्ली के ऐम्स में 30 जून 2017 को बिमारी के चलते मौत हो गई थी, जिसका मृत्यु प्रमाणपत्र उसके पास मौजूद है। इसके बावजूद भी गांव के सरपंच ने अन्य अधिकारियों के साथ मिली भगत करके 2018 और 2020 में दस हजार से अधिक की राशी नरेगा में उसके पिता के नाम काम दिखाकर फर्जी तरीके से पैसे निकाले है। वहीं गांव के ही खालिद का कहना है कि उनके पिता की मृत्यु 29 दिसंबर 2017 को हो गई थी। सरपंच ने उसके पिता के नाम पर नरेगा में मजदूरी दिखाकर 2018 और 2020 में पांच हजार से अधिक रूपये फर्जी तरीके से मरने के बाद पैसे निकाले है। इसकी जांच कर सरपंच और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।गांव झिमरावट निवासी कमल सिंह पूर्व सरपंच, जरनेल खां, अनीस खा, मुरसलीम और राम किशन ने बताया कि गांव के सरपंच ने फर्जी तरीके से कई साल पहले मरे हुऐ लोगों, 65 साल से अधिक बुजुर्गों और विकलांगों के नाम से नरेगा में मजदूरी दिखाकर लाखों रूपये का गोलमाल किया है। उन्होंने मामले की गहराई से जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री को सीएम विंडो के जरिये शिकायत भेजी है। गांव झिमरावट के सरपंच सुभाष ने सभी आरोपों का खंडन करते हुऐ कहा लोगों ने शिकायत भेजी है तो उसकी जांच हो जाऐगी। अगर वह गुनाहगार है तो सजा भुगतने को तैयार है। सरपंच ने कहा उसने मरे हुऐ किसी भी आदमी के नाम से कोई नरेगा की मजदूरी नहीं दिखाई है। 60 साल से अधिक आयू का आदमी मजदूरी नहीं कर सकता ऐसा उनके पास कोई सरकार का पत्र नहीं है। बल्कि नरेगा में दिव्यांग भी काम कर सकता है। पार्टीबाजी के चलते कुछ लोग उनके उपर झूंठे आरोप लगा रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…