सफाई कर्मियों को कूड़े से सम्बन्धित प्रशिक्षित किया…

सफाई कर्मियों को कूड़े से सम्बन्धित प्रशिक्षित किया…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: वार्ड नं. 12 मेवाती टोला, वार्ड नं. 11 कटरा बल सिंह के सफाई कर्मियों को कूड़े से सम्बन्धित प्रशिक्षण देकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 हेतु प्रशिक्षित किया गया। गीला, सूखा तथा खतरनाक कूड़ा के विषय में सुनील कुमार डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन नगरीय ने देते हुये बताया कि प्रत्येक घर से अलग-अलग कूड़ा लेने का कार्य करें तथा आम जन मानस को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर जन-जागरुक भी करें।
समाजसेवी हरीशंकर पटेल अध्यक्ष समाज उत्थान समिति ने सफाई कर्मियों को अपना बोझ कम करने के उपाय बताते हुए कहा कि घर के मुखिया से प्यार से बात करते हुए गीला, सूखा व खतरनाक कूड़े के अलग-अलग डस्टवीन बनवायें। आनन्द कुमार मुख्य खाद्य व सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद ने सफाई कर्मियों से कहा कि समय से डोर टू डोर पहुँचकर कूड़े को अपनी-अपनी गाड़ियों में लेकर डलाव घर में डालें, सड़क में झाड़ू लगाते समय नाली में कूड़ा न डालें। प्रशिक्षण में सफाई नायक मुस्तेहसन, रामप्रकाश, बृजेश के सफाई कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह रिपोर्ट…