गाँधी प्रतिमा स्थल पर दो घन्टे मौन धारण करने के उपरान्त मोदी और योगी पर सपा ने की बौछार…

गाँधी प्रतिमा स्थल पर दो घन्टे मौन धारण करने के उपरान्त मोदी और योगी पर सपा ने की बौछार…

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश/:- बलात्कार प्रदेश बन गए योगी राज, किसानों के अनाज को कारपोरेट जगत के हाँथों गिरवीं रखने, नौजवानों के रोज़गार से मुँह मोड़ लेने श्रमिकों को ग़ुलाम बना कर उनका शोषण करने, अधिवक्ताओं को लॉकडाउन में आर्थिक तंगी झेलने वालों कोई सुविधा न देने ,विपक्ष की आवाज़ को तानाशाही अपना कर पुलिसया दमन करने ,हाथरस की बेटी के साथ क़ानून का दुर्उपयोग करते हुए बिना घर वालों की उपस्थिती में अन्तिम संस्कार करा कर सारे सबूत को चिता के साथ जला देने जैसे अपराध, केन्द्र व प्रदेश सरकार की दमनकारी नितियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहृवान पर गाँधी जयन्ति के अवसर पर प्रयागराज के बालसन चौराहा स्थित गाँधी प्रतिमा पर समिजवादी पार्टी के ज़िला, महानगर सहित सभी चौदह फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने गाँधीवादी तरीक़ा अपनाते हुए दो घन्टे मौन धारण करने के उपरान्त मोदी और योगी सरकार पर जमकर प्रहार किया।ज़िला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव व महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अगुवाई में पूर्व सांसद,पूर्व विधायक सहित भारी संख्या में सपाईयों ने गाँधी जी के विशाल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दो घन्टे तक खामोश रहकर गूंगी बहरी सरकार को कोसा। सपाईयों ने रघूपति राघौ राजा राम भाजपा को सदबुद्धि दे भगवान गा कर केन्द्र व प्रदेश सरकार को सदबुद्धि देने बात कही। मौन धरने में प्रमुख रुप से सर्वश्री ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, पूर्व मंत्री रामानन्द भारतीय, अनिल यादव, सन्दीप पटेल, रामसुमेर पाल, प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह,निधि यादव, पूर्व सांसद नागेन्द्र पटेल, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, पूर्व विधायक पूजा पाल,पूर्व महाअधिवक्ता कमल सिंह यिदव, कृष्णमूर्ति सिंह यादव,के के श्रीवास्तव, नगर महासचिव यादव रवि एडो०,विक्रम पटेल,दूधनाथ पटेल, सबीहा मोहानी,नाटे चौधरी, महबूब उसमानी,वज़ीर खाँ, रविन्द्र यादव, सन्दीप यादव, मोहम्मद इसराइल, ननकऊ यादव, महावीर यादव,जॉन्टी यादव, रणधीर सिंह यादव, मुशीर अहमद, रजनीष भारतीया, रेहान अहमद, इन्दू यादव, रेखा उपाध्याय, मंजू यादव,निर्मला यादव, निशा शुक्ला, पूजा मिश्रा, नेहा यादव, अब्दुल समद, मो०ज़ैद, प्रभात कुमार, महेन्द्र निषाद, मोहम्मद अज़हर, जी एस यादव, संतोष यादव, मशहद अली खाँ, ब्बास नक़वी, सिद्दीक़ी, राकेश यादव, राकेश वर्मा, रोहित यादव, आक़िब जावेद खान, रॉबिन लोहिया गिहार,रमाकान्त पटेल, ओ पी यादव, जयभारत, आशीष यादव लल्ला, वीरेन्द्र कुमार, अमित कुमार, अज़हर अली, नितिन यादव, रवि कुमार, बब्लू भारतीय, विशाल निषाद, मिथुन मौर्या, अनिल वर्मा,इमरान खान, महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी समेत सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…